बालश्रम एक छोटी समस्या ना रहकर अब बडी समस्या बन गयी है। आयदिन छोटे नाबालिक बच्चे किसी न किसी कारण के बजह से कोई न काई मजदूरी के काम पर लगे हुये है, कोई तो होटलों पर बर्तन साफ करते , कोई ईंटे उठाते हुये और ईंट भट्ठों पर काम करते नजर आते है। ऐसे में 19 साल पहले इसकी शुरूआत अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) ने बाल श्रम को रोकने के लिए की गई थी , इस दिन को मनाए जाने का उद्देश्य बच्चों से मजदूरी ना कराकर उन्हें शिक्षा दिलाने और आगे बढ़ाने के लिए जागरूक करना है ।
Pilibanga News : बालश्रम निषेद्य दिवस पर बालश्रम करवाते पाए जाने पर दो ईंट भट्टा संचालको पर मुकदमे दर्ज |
रविवार को विश्व बालश्रम निषेध दिवस पर बालश्रम रोकथाम अभियान के तहत बाल कल्याण समिति न्यायपीठ हनुमानगढ़ अध्यक्ष जितेंद्र गोयल व पीलीबंगा पुलिस थाना के बालकल्याण अधिकारी हरबंस सिंह की सयुक्त कार्यवाही में पीलीबंगा के कालीबंगा कैंची पर अग्रवाल ईंट उद्योग व जगदम्बा ईंट उद्योग के संचालको पर बालश्रम अधिनियम में पीलीबंगा पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है बाल कल्याण समिति गोयल के औचक निरीक्षण में इन दोनों ईंट भट्टो पर छोटे बच्चे कडी धूप में बालश्रम करते पाए गए जिस पर बालकों को दस्तयाब कर उनके माता पिता को समझाइश करते हुए सुपुर्दगी में दिए गए और भविष्य में बालश्रम नही करवाने और शिक्षा से जोड़ने को पाबंद करते हुए बालश्रम निषेध दिवस पर शपथ दिलाई न बालश्रम करवाएंगे न करने देंगे ।
बालश्रम रोकथाम अभियान के तहत बाल कल्याण समिति न्यायपीठ हनुमानगढ़ अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने बताया कि जिले को बालश्रम मुक्त करने की मुहिम के तहत आगे भी इसी प्रकार की कार्यवाही जारी रहेंगी और पीलीबंगा क्षेत्र के सभी भट्टो पर हर हाथ कलम अभियान के तहत शिक्षा के मंदिर खोलने का जिला कलेक्टर के सानिध्य में प्लान तैयार किया जा रहा है आगामी सेशन में हर भट्टे पर पाठशाला खोलेंगे जिससे बालश्रम पर अंकुश लगेगा भट्टा संचालको को पाबंद किया गया है ।
0 Comments