How To Create Partnership Ledger In Tally? In Hindi

 टैली का कोर्स बहुत लोग कर रखे होगे लेकिन उन्होंने प्रोपराइटर वाली कम्पनी पर काम किया होगा या कर रहे होगे । आज हम साझेदारी वाली टैली कम्पनी में स्थायी सम्पति के अकाउट बनाना बतायेगे ।

How To Create Partnership Ledger In Tally?  In Hindi

How To Create Partnership Ledger In Tally?  In Hindi
How To Create Partnership Ledger In Tally?  In Hindi

 

टैली 9 में वैसे तो सभी अकाॅउटेट को सभी कार्य आते ही होगे लेकिन फिर भी हम अपने इस आर्टिकल में स्पष्ट कर देगे आज हम टैली 9 में साझेदारी के अकाउट ( partnership Ledger in tally ) बनाने के बारे में बात करेगे............

  • सबसे पहले टैली खोलने के बाद Masters मैन्यू में Account Info में जाना होगा।
  • इसके बाद Accounting Features  में जाना होगा । 

Accounting Features
Accounting Features

  • इसके अन्दर  Activate Interest Calculation  का Features yes करना होगा।
  • Account Info के बाद Ledgers के अन्दर जाना होगा ।
  • Ledgers के बाद Create  पर जाना होगा।
  • इसके बाद Name के अन्दर साझेदार के नाम भरने होगे 

Activate Interest Calculation

  • इसके अन्दर आपको एक नया Option दिखायी देगा Activate Interest Calculation के अन्दर yes करना होगा ।

Option

  • इसके बाद दो नये Option में Yes करना होगा।
  • इसके बाद Rate के अन्दर प्रतिशत भरना होगा।



बाकि सभी प्रोपराइटर की तरह अकाउट बनेगे ।

Post a Comment

0 Comments