गणेश चतुर्थी का महत्व व गणेश प्रतिमा की स्थापना व पूजा का शुभ मुहूर्त

गणेश चतुर्थी का महत्व व गणेश प्रतिमा की स्थापना व पूजा का शुभ मुहूर्त

भारत में अनेक धार्मिक त्यौहार मनाये जाते है। कुछ त्यौहार क्षेत्र विशेष की संस्कृति के परिचायक हैं। इन त्यौहारों में अलग-अलग धर्म के लोग शामिल रहते हैं। उसी प्रकार गणेश चतुर्थी महाराष्ट्र में धूमधाम से मनाई जाने वाला त्यौहार  मनाया जाता है।

Ganesh ji chaturthi


भारत में अनेक धार्मिक त्यौहार मनाये जाते है। कुछ त्यौहार क्षेत्र विशेष की संस्कृति के परिचायक हैं। इन त्यौहारों में अलग-अलग धर्म के लोग शामिल रहते हैं। उसी प्रकार गणेश चतुर्थी महाराष्ट्र में धूमधाम से मनाई जाने वाला त्यौहार  मनाया जाता है। लेकिन बाकि जगह पर कम मनाई जाता है। गणेश चतुर्थी का महोत्सव लगभग दस दिनों तक चलता है  उत्तर भारत के लोग इस दिन को श्री गणेश की जयंती के रूप में भी मनाया जाता है।

गणेश चतुर्थी का महोत्सब कब मानाया जाता है?

गणेश चतुर्थी  भाद्रपद मास यानि सितम्बर महीने के शुक्ल पक्ष में गणेश जी का उत्सव गणपति भगवान की मुर्ति की स्थापना कर गणेश जी पूजा से आरंभ होता है इस वार गणेश चतुर्थी का महत्व 2 सितम्बर से शुरू हो रहा है। यह महोत्सब लगातार दस दिनों तक घर में रखकर अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश जी भगवान की विदाई की जाती है। इस दिन ढोल, नगाड़े, गीत गाते और नाचते गणेश प्रतिमा को विसर्जन के लिये ले जाया जाते है। गणपति भगवान की मुर्ति विसर्जन के साथ ही गणेशोत्सव की समाप्ति होती है।

गणेश चतुर्थी की पुजा विवि


गणेश चतुर्थी के दिन सुबह स्नान करने के बाद गणेश जी की प्रतिमा बनाई जाती है। यह प्रतिमा सोनेए तांबेए मिट्टी या गाय के गोबर से अपने हेसियत के अनुसार बनाई जा सकती है। बाद मे एक कोरे कलश मे ंजल भरकर उसे कोरे कपड़े से बांधा जाता है। इसके बाद प्रतिमा पर सिंदूर चढ़ाकर उसका पूजन किया जाता है। गणेश जी को दक्षिण दिशा में अर्पित कर उन्हें 21 लड्डूओं का भोग लगाया जाता है। गणेश प्रतिमा के पास पांच लड्डू रखकर बाकि ब्राह्मणों में बांट दिये जाते हैं। गणेश जी की पूजा सांय के समय करनी चाहिये। मान्यता है कि इस दिन चंद्रमा के दर्शन नहीं करने चाहिये। 

गणेश चतुर्थी पर्व तिथि व मुहूर्त

गणेश चतुर्थी पर्व तिथि व मुहूर्त 2019 इस प्रकार है-
गणेश चतुर्थी पर्व दिनांक - 02.09.19
चतुर्थी तिथि आरंभ. 04:56 
गणेश पूजा दृ 11: 05 से 13:36 तक
चंद्र दर्शन से बचने का समय. 08:55 से 21:05 तक
गणेश चतुर्थी पर्व समाप्ति- 3 सितंबर 2019
चतुर्थी तिथि समाप्त. 01:53 तक



ganesh ji chaturthi 2019
ganesh ji chaturthi kab hai
ganesh ji chaturthi 2018
ganesh ji chaturthi video
ganesh chaturthi ji ki aarti
ganesh chaturthi ji ke bhajan
ganesh chaturthi ji ki katha
ganesh chaturthi ji visarjan
ganesh ji ki chaturthi aarti
ganesh chaturthi ganesh ji ka bhajan
ganesh ji ganesh chaturthi
ganesh chaturthi ganesh ji ki aarti
ganesh chaturthi ganesh ji ke bhajan
ganesh chaturthi ganesh ji ki photo
ganesh chaturthi ganesh ji ki puja kaise kare
ganesh chaturthi hanuman ji
ganesh ji ki chaturthi katha
ganesh ji on ganesh chaturthi
ganesh chaturthi raja ji
sankat chaturthi ganesh ji

Post a Comment

0 Comments